राजनीति
पंचोली विभाग संयोजक व पांचाल जिला संयोजक नियुक्त
हाटपीपल्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई हाटपीपल्या के नगर मंत्री अनुराग बड़गुर्जर ने बताया, कि मालवा प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग अलीराजपुर में संपन्न हुआ। अभ्यास वर्ग 13 से 16 जून तक चला।
इसमें मालवा प्रांत के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे। अभ्यास वर्ग में नवीन सत्र की घोषणा की गई, जिसमें देवास-शाजापुर विभाग के विभाग संयोजक गौतम पंचोली व देवास जिले के जिला संयोजक प्रणय पांचाल को नियुक्त किया गया। साथ ही इनके प्रथम आगमन पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय हाटपीपल्या में स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि गौरव नेमावत, विशाल जाट, सचित जाट, सूरज शर्मा, प्रवीण यादव, प्रवीण शर्मा, भगवन सेंधव, संदीप धनगर, सूरज मालवीय व विद्यार्थी परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।