इंदौर
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बिजली कंपनी के 200 कार्मिक लाभान्वित
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के निर्देश और मुख्य महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में इंदौर ग्रामीण संभाग का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को सांवेर में किया गया।
शिविर का अवलोकन अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य ने भी किया। कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने बताया कि अरविंदो मेडिकल कॉलेज से विशेष रूप से स्वास्थ्य जांच की दो चलित इकाई (बस) वेन भी सांवेर पहुंची।
यहां बिजली कर्मचारियों का विभिन्न रोग विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य जांच, ईसीजी, पैथोलॉजी-सोनोग्राफी इत्यादि जांच की गई। सुबह 10 से शाम तक चले शिविर में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यरत 200 बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों ने लाभ प्राप्त किया।