राजनीति

नवरात्रि में घर-घर नहीं पहुंच रहा कचरा वाहन, गंदगी से श्रद्धालुओं की भावनाओं को पहुंच रही ठेस- शिवसेना

देवास। नगर निगम के अन्तर्गत कचरा एकत्रीकरण वाहन विगत तीन दिनों से घर-घर नहीं पहुंच रहा है, जिससे गंदगी का वातावरण निर्मित हो गया है। नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत लाखों श्रद्धालु देवास माता टेकरी पर दर्शन हेतु आते हैं। शहर के 45 वार्डो में कई स्थानों व घरों में माताजी की प्रतिमा स्थापित की गई है। ऐसे में निगम द्वारा संचालित कचरा वाहन नहीं पहुंचने से गंदगी की भरमार शहरभर में हो रही है। इससे हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है।

शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता को आवेदन देकर शिकायत करते हुए बताया, कि देवास नगर निगम के अंतर्गत कचरा एकत्रित कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। जिसे हड़ताल का रूप दिया गया है। त्योहार के चलते ऐसा लगता है कि सोची समझी साजिश के तहत ऐसा कृत्य किया जा रहा है। हिंदुओं की आस्था के महापर्व नवरात्रि में शहर को गंदा करने का कृत्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष वर्मा ने बताया, कि सूत्रों से पता चला है कि कचरा संग्रहण करने वाले ड्राइवर के ठेकेदार रउफ कामदार ने हड़ताल करवाई है। अगर किसी प्रकार की मांग या कोई बकाया राशि का विषय है तो नगर निगम से ठेकेदार को बैठकर बात करनी चाहिए। इस प्रकार से नवरात्रि के समय कचरा एकत्रीकरण का कार्य बंद करना यह सीधा सा दर्शाता है कि हिंदुओं की आस्था को कैसे खराब किया जाए। श्री वर्मा ने कलेक्टर से मांग की है कि तत्काल 45 वार्ड में कचरा एकत्रीकरण वाहन प्रारंभ किया जाकर ठेकेदार को नगर निगम से ब्लैक लिस्ट घोषित कर कार्रवाई की जाए। निगम द्वारा नए ठेकेदार की नियुक्ति कर नए सिरे से कचरा संग्रहण कार्य शहर में प्रारंभ किया जाए। साथ ही कचरा संग्रहण वाहन चालकों को वेतन नहीं दिया गया हो तो शीघ्र ही वेतन दिया जाए। शीघ्र ही कचरा संग्रहण प्रारंभ नहीं किया जाता है तो हिंदू संगठनों को मजूबरन सड़क पर उतरना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button