स्पोर्टस
देवास की गुलफ्शा का चयन मध्यप्रदेश की टीम में
देवास। 33वें राष्ट्रीय खेल का अयोजन गांधीनगर गुजरात में 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक किया जाएगा। देवास कॉरपोरेशन एथलेटिक एसोसिएशन के कोच अनुपम टोप्पो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में देवास कॉरपोरेशन की खिलाड़ी गुलफ्शा खातून का चयन 100 मीटर रिले रेस हेतु मध्यप्रदेश की टीम में किया गया। गुलफ्शा भोपाल में अभ्यास करती हैं। राष्ट्रीय खेल में एथलेटिक्स प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। उनके चयनित होने पर देवास कॉरपोरेशन के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह गौड़, सचिव मनोजसिंह, खेल युवा कल्याण विभाग जिलाधिकारी हेमंत सुवीर, पार्षद अनुपम टोप्पो, अाशीष मसीह, रेणु सिंह, अजयसिंह राठौड़ आदि ने बधाई दी