तिलक लगाकर व फूलमाला पहनाकर विद्यार्थियों को कराया स्कूल में प्रवेश
नेमावर। एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय नेमावर एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में प्रवेश उत्सव नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजपालसिंह तोमर की अध्यक्षता में मनाया गया। इसमें कक्षा पहली एवं कक्षा छठी में छात्र-छात्राओं का संस्कृत शिक्षक पं. हरिओम व्यास ने तिलक लगाकर एवं स्वास्ति वचन, फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।
कक्षा छठी एवं कक्षा पांचवीं में वर्ष 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र अतिथियों के द्वारा वितरित किए गए। प्रवेश उत्सव एवं शाला द्वारा प्रदत्त सुविधाओं एवं विद्यालय की वार्षिक गतिविधियां व परीक्षा परिणाम के बारे में प्रधानाध्यापक मनोहरप्रसाद तिवारी द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में नगर परिषद के उपाध्यक्ष राजपालसिंह तोमर, शिक्षा समिति अध्यक्ष शशि पांचाल, विधायक प्रतिनिधि संतोष राठौर, यश तोमर, पूर्व एल्डरमैन संतोष शर्मा, वार्ड पार्षद रत्ना पुरी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक सुरेश नागले ने किया। आभार प्रदर्शन उमेश विश्नोई ने किया।