गांव चलो अभियान के प्रभारी ने ग्रामीणों से किया संवाद
– पत्रकार हीरालाल गोस्वामी व लखन दांगी का कलम भेंटकर स्वागत किया
बेहरी। जटाशंकर मंडल के अंतर्गत ग्राम बेहरी के बूथों पर गांव चलो अभियान के प्रभारी खेल प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष ईशान उपाध्याय ने प्रवास कर जनमानस, हितग्राही, मातृशक्ति व ग्रामीणों से संवाद किया। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता भागीरथ पटेल, रामप्रसाद दांगी, रिटायर सैनिक जय गोस्वामी, नारायण विश्वकर्मा, नारायण मेसरा, अनिल विश्वकर्मा, जुगल पाटीदार, सुरेश पटेल, सुनील विश्वकर्मा, शोभाराम जमादार आदि का अंगवस्त्र भेंटकर अभिनंदन किया गया। साथ ही ग्राम की सामाजिक विभूतियों में से पत्रकार एवं आर्थिक प्रकोष्ठ के विधानसभा संयोजक हीरालाल गोस्वामी तथा भाजपा कार्यकर्ता व पत्रकार लखन दांगी का कलम भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मिशन 2024 के विजय संकल्प को दोहराया गया।