गर्भवतियों व किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की
बागली (हीरालाल गोस्वामी)।
धावड़िया पंचायत के अंतर्गत ग्राम धावड़िया में हिस्सेदारी सभा की लीडर राजल दीदी की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 31 सदस्यों की जांच की गई। 6 गर्भवती, 5 किशोरी के हिमोग्लोबिन/खून की जांच, ब्लड प्रेशर, लंबाई और वजन के साथ 20 अन्य सदस्यों की सामान्य जांच की गई। जांच के दौरान 2 हाईरिस्क गर्भवती को आशा कार्यकर्ता के माध्यम से उचित सलाह देकर बागली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाने के लिए सलाह दी गई। सीएचओ उज्जवल चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के प्रति बालिकाओं में जागरूकता लाने और उनको स्वास्थ्य संबंधित सेवा शिविर के माध्यम से दिलाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच के साथ ही किशोरी अन्य जांच की गई। शिविर में आशा कार्यकर्ता सुमन बैरागी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता गुनाया, सहायिका रेणु मकवाना की उपस्थिति रही।