खेल भावना ही जीवन में सफलता का आधार स्तंभ
– बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने विजेताओं को दी बधाई
इंदौर। खेल भावना जीवन में संघर्ष, ईमानदारी, परिश्रम, सदाचार, नियम पालन की भावना का संचार करती है। खेल ही जीवन में सफलता का आधार स्तंभ हैं।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये विचार व्यक्त किए। श्री तोमर गुरुवार को पॉवर लिफ्टिंग में विजेता रहे कंपनी के इंजीनियर विशाल वर्मा, पृथ्वीराज चौधरी से संवाद कर रहे थे। दोनों ही इंजीनियरों ने पॉवर लिफ्टिंग में 66 किग्रा व 93 किग्रा वर्ग में 45वीं अभा विद्युत पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण और कास्य पदक हासिल कर पश्चिम क्षेत्र कंपनी का देशभर में नाम रोशन किया था। श्री तोमर ने दोनों ही खिलाड़ियों से चर्चा की, आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।
कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने दोनों ही इंजीनियर/खिलाड़ियों को कंपनी के लिए गौरव एवं अन्य कार्मिकों के लिए अनुकरणीय निरूपित किया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव संजय मालवीय भी मौजूद थे।