प्रशासनिक
खुले बोरवेल और बगैर मुंडेर के कुएं की शिकायत करें
देवास। जिले के नागरिक खुले बोरवेल और बगैर मुंडेर के कुएं की शिकायत 181 पर कर सकते हैं। उल्लेखनीय है, कि खुले बोरवेल और बगैर मुंडेर के कुएं होने के कारण अक्सर जनहानि की संभावना बनी रहती है। इसके दृष्टिगत जिनके भी खुले बोरवेल और बगैर मुंडेर के कुएं हैं, वे तुरंत बोरवेल को बंद करें तथा कुएं की चार फीट की मुंडेर बनाए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना को होने से रोका जा सकें।