कुत्ते को बुरी तरह लाठी से पीटा, आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में प्रकरण दर्ज
बुरी तरह पीटने का वीडियो भी सामने आया
उज्जैन। एक श्वान को देर रात को लाठी से बुरी तरह पीटने का वीडियो भी सामने आया है। एक महिला ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।
लक्कड़गंज में रहने वाली नाजमा खान अपनी माता रईशा खान ने अपने घर पर एक श्वान पाल रखा है। देर रात करीब ढाई बजे कुत्ते के चिल्लाने की आवाज आयी। नाजमा ने बाहर देखा तो पड़ोस में रहने वाला मुकेश रायकवार लकड़ी का डंडा लेकर पालतु श्वान को बुरी तरह मार रहा था जिससे श्वान को सिर में चोट लगी है। घटना घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कुत्ते का सरकारी अस्पताल उज्जैन में ईलाज करवाया गया है। मुकेश द्वारा पालतु श्वान के साथ कुरतापूर्वक मारपीट की है। जिसकी रिपोर्ट थाने में की गई है ।थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत श्वान के साथ मारपीट करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।