शिक्षा
कन्या मावि में लगाया एफएलएन मेला
शिप्रा (राजेश बराना)। राज्य शासन के आदेशानुसार शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय शिप्रा में कक्षा 1 व 2 के छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा अध्यापक शशि नागर व कविता तिवारी द्वारा एफएलएन मेले का आयोजन किया गया।
मेले में मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका कुसुम सोनी ने की। प्राचार्य श्री सूर्यवंशी ने बच्चों व शिक्षकों को हिंदी दिवस की शुभकामना दी व बच्चों का मार्गदर्शन किया गया।
बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ मेले की सभी गतिविधियां की। मेले के माध्यम से बच्चों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक स्तर की जांच हुई। मेले के सफल आयोजन में श्रीमती सोनी, चंद्रकांता पानसे का सहयोग रहा।