इंदौर
एक साथ 55 स्थानों पर सहज योग से मानसिक शांति का संदेश
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के मार्गदर्शन में कर्मचारी कल्याण, तनाव मुक्ति, सकारात्मकता में बढ़ोत्तरी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार की शाम इंदौर जिले से संबद्ध 9 और कंपनी क्षेत्र के 55 डिविजनों में सहज योग शिविरों का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया कि कंपनी स्तर के शिविरों में बड़ी संख्या में कर्मचारियों, अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान कार्मिको को तनाव मुक्ति, एकाग्रता में बढ़ोत्तरी, निराशा की बजाए आशावादी सोच का विकास, शांति व संतोष का भाव, जीवन का संतुलन और खुशहाली, सकारात्मकता का संदेश दिया गया। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सहज योग परिवार के विद्वानों ने कार्मिको की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।