उज्जैन
उज्जैन सहित अन्य जिलों में हो रही बारिश के चलते शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा
उज्जैन। लगातार हुई बारिश के बाद शिप्रा नदी का जल स्तर बड़ गया है। घाट पर बने छोटे-छोटे मंदिर जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। हालांकि बाबा महाकाल की नगरी में हर वर्ष सावन माह में भरपूर बारिश होती है। तेराक दल के सचिव संतोष सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिप्रा नदी का दूसरी बार जलस्तर बड़ा है। जिससे रामघाट पर बने छोटे-छोटे मंदिर जलमग्न हो गए हैं । वहीं गहरे पानी में जाने से आम श्रद्धालु पर रोक लगा दी गई है। तैराक दल और प्रशासन की मदद से लगातार सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।