धर्म-अध्यात्म
अनंत चतुर्दशी पर हुआ अभिषेक, सजाया फूल बंगला
बेहरी। अनंत चतुर्दशी पर बेहरी-बागली मार्ग स्थित मनकामेश्वर भोमियाजी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने फूल बंगला सजाया व अभिषेक करवाया।
श्रद्धालु त्रिलोकचंद पाटीदार द्वारा अभिषेक संपन्न कराया गया। अभिषेक पं. गोपाल वैष्णव, विद्याधर वैष्णव के साथ 11 बटुक ब्राह्मणों द्वारा किया गया। मनकामेश्वर भोमियाजी मंदिर में हुए अभिषेक के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, बागली, बेहरी, छतरपुरा, नयापुरा, लखवाड़ा, हाटपीपल्या, चापड़ा आदि स्थानों से श्रद्धालु पुण्य लाभ लेने के लिए उपस्थित हुए।