बिजली लाइनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं एवं आमजनों से बिजली लाइनों से पर्य़ाप्त दूरी बनाए रखने की अपील की है।
निम्न दाब यानि एलटी लाइन जहां ट्राफिक नहीं हो वहां 4.6 मीटर या 15 फीट और 11 केवी, 33 केवी की उच्च दाब लाइनों की दूरी 5.2 मीटर या 17 फीट होनी चाहिए। इसी तरह सड़क के समानांतर विद्युत लाइन के नीचले तार की ऊंचाई एलटी में 5.5 मीटर या 18 फीट और एचटी लाइन होने पर 5.8 मीटर या 19 फीट हो, सड़क क्रासिंग करती हुई बिजली लाइन एलटी 5.8 मीटर या 19 फीट और एचटी लाइन की ऊंचाई 6.1 मीटर या 20 फीट होनी चाहिए। इसी तरह मकान की ऊपर से गुजरने वाली लाइन एलटी कंडक्टर की न्यूनतम दूरी मकान की उपरी हिस्से से 2.5 मीटर या 8 फीट और एचटी लाइन होने पर दूरी 3.7 मीटर या 12 फीट होनी चाहिए। मकान के पास से यदि लाइन गुजरती हैं तो एलटी लाइन से मकान के अंतिम छोर की दूरी 1.2 मीटर या पौने चार फीट एवं एचटी लाइन होने पर मकान के अंतिम छोर से दूरी 2 मीटर या साढ़े छः फीट होने चाहिए। बिजली कंपनी ने सभी सम्माननीय उपभोक्ताओं से बिजली लाइनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की हैं, ताकि हादसों की संभावना न रहे।